Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 18 मामले में सिर्फ एक मामले का निस्तारण

 




बलिया : उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह के अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 18 मामले आए एक का निस्तारण हुआ शेष को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे।

ओम प्रकाश यादव गंगापुर में भूमि विवाद का मामला प्रस्तुत किया वहीं श्रीपाल यादव टोला फतेहराय ने भी भूमि विवाद का मामला प्रस्तुत किया। श्रीराम पांडेय पांडेयपुर ने भी भूमि विवाद का मामला उपजिलाधिकारी के सामने रखा, किरण सिंह पत्नी नवनीत सिंह निवासी मधुबनी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया पत्र होने के बावजूद सप्लाई विभाग उनका राशन कार्ड नहीं बना रहा है। रुग्दी देवी पत्नी परभन्स बिंद निवासी कोलेनपाण्डेय के टोला ने भी पात्र होने के बावजूद सप्लाई विभाग द्वारा राशन कार्ड नही बनाने की शिकायत की।

धनतेरस के त्यौहार होने कारण आज फरियादियों की संख्या समाधान दिवस पर महज 18 रहीं। इस अवसर पर तहसीलदार नितिन सिंह के अलावा क्षेत्र के थानों के उपनिरीक्षक व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 


By- Dhiraj Singh

No comments