सीएचसी संचालकों द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के कार्य में रुचि नहीं लेने पर होगा लाइसेंस निरस्त व उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई
बलिया : सीएचसी संचालकों द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के कार्य में रुचि नहीं लेने के मामले में तहसीलदार नितिन सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चेताया है कि अगर फॉर्मर रजिस्ट्रेशन में सीएचसी संचालक रुचि नही लेंगें तो उनका लाइसेंस निरस्त कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार शनिवार को बीबी टोला बैरिया व रानीगंज के कई कॉमन सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण में उनके साथ नायब तहसीलदार दीपक सिंह व अनिल यादव भी साथ थे। तहसीलदार ने फार्मर रजिस्ट्रेशन से जुड़े लेखपालो व राजस्व निरीक्षकों से कहा है कि 15 नवंबर तक फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करें अन्यथा जवाबदेही तय कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाई की जाएगी। अभी तक बैरिया में मात्र 42 प्रतिशत ही फॉर्मर रजिस्ट्रेशन हुआ है।
By- Dhiraj Singh
No comments