Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क हादसे में घायल हुए युवक के वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, कोहराम

 




मनियर, बलिया। सड़क हादसे में घायल हुए युवक पिलुई निवासी हरिशंकर यादव 45 वर्ष की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि क्षेत्र के फतेहपुर पीलूई  गांव के काली माई के मंदिर के पास एक मिस्त्री अपने दुकान पर सोमवार कि सुबह ई रिक्शा बना रहा था। कि उक्त गांव निवासी हरि शंकर यादव उम्र 45 वर्ष  दुकान पर पहुचे व ई रिक्शा पर बैठ कर  चाबी ऑन कर दिया। उसके बाद ई रिक्शा आगे बढ़कर सड़क से नीचे पलट गया।  ई-रिक्शा पर बैठे हरिशंकर यादव के शरीर पर ही ई-रिक्शा पलट गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया‌ जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।  नाजुक स्थिती होने के कारण बेहतर इलाज हेतु बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था कि शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वे अपने पिछे तीन पुत्र अमन 12 वर्ष, गोलु10 वर्ष, कृष्णा8 वर्ष, व एक पुत्री नन्दनी 14 वर्ष, व पत्नी चिंता सहित पुरा परिवार छोड़ कर चले गए।


मनु तिवारी

No comments