Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच दिवसीय स्काउटिंग कैंप के हुए भव्य समापन के बाद सर्टिफिकेट पाकर बच्चों के खिले चेहरे

 




मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के कंपोजिट स्कूल छितौनी पर स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान एवं दक्षता पदक का जांच शिविर के सफल आयोजन का भव्य समापन हुआ। भाग लिये बच्चो को सर्टीफिकेट भी प्रदान किया गया । परिश्रम के बाद सर्टिफिकेट पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बताया जाता है कि सोमवार से चल रहे स्काउट गाइड  शिविर में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया और देश सेवा की प्रतिज्ञा ली। मुख्य अतिथि  अरुण कुमार सिंह संरक्षक  बी टी सी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन बलिया एंव विशिष्ट अतिथि कमलेश्वर पांडेय कंपोजिट स्कूल रामपुर विशुनपुर रहे , अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं हौशला अफजाई कि  कहां की ये बच्चे भविष्य में अपने कला कौशल के बल पर आगे बढ़ेंगे ।  जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने कार्यक्रम के संचालन व शिवीर में अभ्यर्थियों की दक्षता की जांच की। शिविर का संचालन उपेंद्र सिंह ने किया।  कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक  नित्यानंद पांडेय, संजय कुमार पासवान, पंकज कुमार मिश्रा,सुनील कुमार, शैलेष जी, समस्त छितौनी विद्यालय परिवार एवं अन्य अध्यापकगण सम्मिलित हुए और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक छितौनी अरविंद सिंह ने किया।


मनु तिवारी

No comments