Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती में आयोजित रोजगार मेला में 460 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

 


 


 रेवती (बलिया) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती कार्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 460 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 14 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।‌कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारम्भ आयकर अधिकारी अनमोल पाठक बलिया एवं नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय ‘कनक’ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शेमषी विद्यालय के निदेशक अभिषेक तिवारी तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र के कर-कमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में राजेश तिवारी, कौशल कुंवर, कमला प्रसाद मिश्र, शम्भू कान्त तिवारी, हरि तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र माल्यार्पण कर ट्रस्ट के तरफ से सम्मानित किया गया। सेवा नियोजन विभाग के ‌सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रोजगार के बारे आनलाइन पंजीकरण आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक युवकों एवं युवतियों को  दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।




पुनीत केशरी

No comments