विद्युत उपकेन्द्र पर 50 से अधिक गांवों में 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान
गड़वार (बलिया) बारिश ने विद्युत व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जिला मुख्यालय से आ रही मेन लाइन में गड़बड़ी के चलते आपूर्ति बाधित रही। जिससे 50 हजार की आबादी को बिजली के बिना रात और दिन गुजारनी पड़ी। लोगों के इंवर्टर और इलेक्ट्रानिक उपकरण जवाब दे गए। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र में शनिवार की रात 12 बजे अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिसके कारण 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लोग जनरेटर चलाकर लोग किसी तरह से काम चला रहे है। आपूर्ति न होने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। घरों में लगे पानी के मोटर शोपीस बनकर रह गए है। बताते चले कि स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे ट्राली जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ट्राली को ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। वहीं भारी बरसात के चलते शनिवार की रात जिला मुख्यालय से गड़वार के बीच 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया और विद्युत आपूर्ति पुनः पुरी तरह ठप हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी दिन भर फाल्ट ढूंढने में लगे रहे लेकिन शाम सात बजे तक विद्युत फीडर पर तो आ गई लेकिन ट्राली और मशीन में शीलन आने के कारण आपूर्ति बहाल नही हो सकी। इस बाबत अवर अभियंता रामनारायन ने बताया कि बलिया से फेफना के बीच फाल्ट ठीक कर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है। गड़वार फीडर पर भी विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई है। बरसात के कारण ट्राली मशीन में शीलन आ गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी कार्य में लगे हुए है जल्दी ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments