माँ बेटे की पिटाई, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा उस पार भुवाल छपरा गांव में पुरानी रंजिश के कारण बुधवार को घर में घुसकर फाइटर लात घुसे व डंडे से मां बेटे की पिटाई के मामले में बैरिया पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 151 (2), 252, 333, 351 (3) के तहत घायल रंभा देवी के तहरीर पर मनु ठाकुर, विक्रम ठाकुर, विद्यांश ठाकुर व कमलेश ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया के अनुसार भुवाल छपरा निवासी रंभा देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उपरोक्त लोग गाली देते हुए मेरे घर में घुस गए और मेरे बेटे कमलेश ठाकुर को घर से खींचकर लाठी डंडे और फाइटर से पीटने लगे जब मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी पीट-पीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार जांचोपरांत आरोपियों पर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments