वकील यादव की हत्याकाण्ड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, दाहिने पैर में लगी गोली
बलिया : बैरिया में पुलिस ने हत्यारोपित बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारकर लिया। गिरफ्तार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचन्द चौरसिया ने बताया कि पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश का नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी सोनबरसा थाना बैरिया जो 14 अक्टूबर को सोनबरसा मोड़ के समीप टेम्पो सवार वकील यादव की हत्या में वांछित अभियुक्त है।जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम बुधवार की रात चांददीयर जयप्रकाश नगर बंधा सड़क मार्ग रिसाल राय टोला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच, एक संदिग्ध काले नीले रंग की मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा पुलिस टीम ने किया,परन्तु वह बिना रुके तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने रुकने की चेतावनी दी लेकिन मोटरसाइकिल चालक रुका नहीं। पुलिस टीम ने मोटर साइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पीछा कर घेरने का प्रयास किया। तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी।जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश धर्मेन्द्र यादव के कब्जे से एक तमंचा,पास ने एक खोखा तथा एक खोखा कारतूस बैरल में बरामद हुआ। वहीं, काले नीले रंग की हीरो ग्लैमर मोटर साईकिल भी पुलिस ने बरामद किया। घायल अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद उक्त आरोपी के गिरफ्तारी के बाद क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments