नगर पंचायत रेवती के नए कार्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के जलकल परिसर में 02 अक्टूबर को पूर्वाह्न में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 2 करोड़ 26 लाख की लागत से नगर पंचायत के कार्यालय भवन निर्माण हेतु अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय द्वारा भूमि पूजन किया गया।
पंडित बुचन पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, राधेश्याम वर्मा के अलावे सभासद मुन्ना रावत,भोला ओझा,अजय वर्मा,रघुनाथ यादव,राम प्रसन्न चौहान,शत्रुघ्न ठाकुर,गोविंद साह,हीरा रजक,प्रमोद पाण्डेय,शमीम अहमद,घूरा राजभर,वसीम अकरम,संदीप केशरी,शेषनाथ साहनी,शंभुकांत तिवारी,गोलू पटेल, ज्ञान सिंह, नागसेन आदि मौजूद थे।
पुनीत केशरी


No comments