विभिन्न संस्थानों द्वारा महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
रेवती, (बलिया) नगर में विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोपाल जी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने गांधी व शास्त्री की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. धर्मराज सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने महात्मा गांधी व शास्त्री जी को याद करते हुए उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर पंचायत कार्यालय पर झंडारोहण के साथ महात्मा गांधी व शास्त्री जी याद करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, सभासदगण तथा कार्यालय कर्मियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, सभासद पशुपति नाथ ओझा भोला, अजय वर्मा, प्रमोद पांडेय, राम प्रसन्न चौहान, मुन्ना रावत, शत्रुघ्न ठाकुर, रघुनाथ यादव, मुन्नू कुंवर, गोविंद साह, मु० शमीम, हीरालाल, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments