साइबर फ्राड ने खाते से उड़ाए 77 हजार रुपए, पुलिस जांच में जुटी
गड़वार (बलिया) कस्बा स्थित परशुराम नगर (हनुमान तिराहा) के एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 77 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में धनेश पाण्डेय पुत्र मधुसूदन पाण्डेय निवासी परशुराम नगर,गड़वार ने बताया कि उनका खाता बैंक आफ बड़ौदा,शाखा बलिया में है। 1 अक्टूबर को रात 8 बजकर 40 मिनट पर 49,999 रुपए और 8 बजकर 41 मिनट पर 27,000 हजार रुपए निकाले गए। 2 अक्टूबर की सुबह 15 हजार रुपए किसी को देने के लिए फोन पे से ट्रांजेक्शन करने लगे तो मैसेज फेल्ड बताने लगा। जब अपने बैंक का बैलेंस चेक किया तो हतप्रभ रह गए। उन्होंने सबसे पहले संबन्धित बैंक अधिकारियों को सूचित किया और फिर बैंक की मदद से साइबर क्राइम सेल में आनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई। अब उन्होंने थाने में भी शिकायत दी है,जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments