दशहरा मेला के चौथे दिन विजयदशमी की शाम बारिश से मेला की रौनक पर लगा ग्रहण
रेवती,बलिया । शारदीय नवरात्र पर नगर में चल रहे चार दिवसीय दशहरा मेला के चौथे दिन विजय दशमी की शाम झमाझम हुई बारिश के चलते मेला में ग्रहण लग गया। मेला का अंतिम दिन होने से आस पास व दूर दराज के पचासों गांवों के 25 हजार से अधिक श्रढालु देवी दर्शन के साथ मेला का भ्रमण कर रहे थे। मेला पूरे यौवन पर था।इसी बीच सायं 6 बजे झमाझम बारिश ने मेला मे खलल डाल दी। गांव देहात के लोग जैसे तैसे परिवार व बच्चों सहित जिसको जो साधन मिला गांव,घर रवाना हो गए। हजारों लोग बारिश रूकने के इन्तजार में इधर-उधर शरण लिए रहे। गुरुवार को दोपहर व शुक्रवार की शाम दो दिन की बारिश से छोटे बड़े सभी व्यवसायियों का व्यापार प्रभावित होने से दुकानदारों में मायूसी छा गई।
पुनीत केशरी


No comments