श्री जंगली बाबा धाम गड़वार में महारुद्र यज्ञ के लिए हुआ ध्वज पूजन
गड़वार(बलिया) श्री जंगली बाबा धाम पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी श्री परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में आगामी 11से 19अक्टूबर तक संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले महारुद्र यज्ञ के निमित्त ध्वजपूजन व संकल्प विजयादशमी को वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन कर मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर किया गया।पूजन का कार्य आचार्य प०कृष्णानन्द उपाध्याय ने सम्पन्न कराया।नंदजी सपत्नीक यजमान के रूप में रहे।वहीं इस मौके पर वार्षिक पत्रिका विश्व कल्याण धारा के 22वां संस्करण का विमोचन भी किया गया।इस अवसर पर स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)ने उपस्थित धर्मानुरागियों से कहा कि यज्ञ सबके कल्याण के लिए होता है।कल्याणकारी कार्य में सबको भाग लेना चाहिए।अच्छे कार्य करने वालों को प्रतिकार की चिंता नहीं करनी चाहिए,उसे प्रतिफल ईश्वर देते हैं।वेद के अनुकूल वातावरण ही मानव के लिए कल्याणकारी होगा।कहा कि ध्वज धर्म का प्रतीक है।धर्म पथ पर चलने से मानव का कल्याण होता है।इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय,कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशिप्रेम देव शशि,सतीश उपाध्याय,सौरभ कुमार,झूलन सिंह, राजकुमार मिश्रा,कैलाशी बेचू राम गोंड,पुजारी राजेश,गुड्डू गुप्ता,लल्लन देहाती,मंटू,अशोक गुप्ता, मोहन साहू,सुधीर श्रीवास्तव,राजनारायण यादव,लल्लन गुप्ता,बृजमोहन अनाड़ी,तेजबहादुर सिंह,विंध्याचल सिंह,लल्लन यादव,संजय सोनी,जयप्रकाश गुप्ता,शम्भू वर्मा,धर्मेंद्र गिरी,डम्पू सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments