तय मानक से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान भेजा
मनियर, बलिया । सार्वजनिक स्थानों पर तय मानक से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले एक अभियुक्त को मनियर पुलिस ने उसके पास से डीजे साउंड बॉक्स बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में लगे विजय रॉक डीजे संचालक सनी कुमार द्वारा बड़े-बड़े साउंड बॉक्स बांधा गया था तथा ध्वनि विस्तार यंत्रों से तीव्र आवाज में डीजे बजा कर आम जनता व जन मानस में न्यूसेंस पैदा कर रहा था तथा हृदय रोग से ग्रसित बृद्ध जनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।पर्यावरण दूषित होने से तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा तीव्र ध्वनि प्रसार रोकने के बाबत गाइड लाइन का उल्लंघन करने के संबंध में डीजे संचालक से अति तीव्र आवाज में बजाने संबंधी अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सका जिसके आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर सोमवार को शनि कुमार पुत्र अशोक राजभर निवासी भाटी थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया को डीजे के साथ गिरफ्तार का न्यायालय चालान भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अच्छे लाल सरोज, अंकित कुमार एवं हेड कांस्टेबल रितेश सिंह रहे।
मनु तिवारी


No comments