जाम के झाम में है रेवती बाजार
रेवती (बलिया) रेवती बाजार में आए दिन जाम लगता है किन्तु धनतेरस, दीपावली के बाद छठ पर्व पर ग्राहकों गहमागहमी से दिन में कई बार जनता को जाम के झाम से रूबरू होना पड़ा। थाना से बड़ी बाजार, सब्जी मंडी,बीज गोदाम के रास्ते टीएस बांध के तटवर्ती गांवों में जाने वाला मार्ग सिंगल हैं। स्थाई दुकानदारों के साथ साथ फुटपाथी दुकान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा दोनों तरफ अतिक्रमण करने से 18 फुट की सड़क पर 8 से 10 फुट रास्ता बच जा रहा है। ट्रैक्टर टाली,चार पहिया वाहन के आने जाने तथा सड़क के किनारे बाईक खड़ी कर घंटों बाजार हाट करने वालों के चलते बार बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। सब्जी मंडी में मुख्य मार्ग पर ई रिक्शा चालकों के कारण भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल के सुझाव पर पुलिस द्वारा वाहनों के प्रवेश को लेकर वन वे लागू किया गया है। बावजूद जाम के झाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है।
पुनीत केशरी


No comments