Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विषैले जंतु के काटने से युवक की मौत




मनियर, बलिया : क्षेत्र के दिघेडा में किसी विषैले जंतु के काटने से शुक्रवार को श्री राम प्रसाद राम का दस वर्षिय पुत्र लक्ष्मण राम कि मौत हो गई शव घर पहुचते ही कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार दिघेडा निवासी लक्ष्मण राम प्रत्येक दिन की भांति खाना खाने के बाद अपने बिस्तर पर सो गया करीब 12:00 बजे रात्रि को किसी विषैले  जंतु ने उसे डस लिया ।युवक ने अपने परिजनों से घटना की जानकारी दी परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए जहां पर इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया परिजन संतुष्टि के लिए रतसड मिशन पर व अमवा के सती माई के स्थान पर ले गए लेकिन कामयाबी न मिलने पर वापस घर लेकर चले आए युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया माता लालसा देवी सहित पूरे परिजनों का रोते -रोते बुरा हाल था।


मनु तिवारी

No comments