Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

करवा चौथ के दिन पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने उठाया आत्मघाती कदम, मौत

 



मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित चांदू पाकड़ वार्ड नंबर 4 निवासी जितेंद्र राजभर उर्फ बाघा राजभर 45 वर्ष पुत्र सियाराम राजभर  की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। बताया जा रहा है कि जितेंद्र राजभर ने शुक्रवार कि सुबह पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद पत्नी के मायके जाने से आहत होकर आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी के फंदे पर झूल कर अपने इहलीला समाप्त कर ली ।बताया जाता है कि बाघा राजभर सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा किया था जिस पर पत्नी ने कहा कि मैं मायके जा रही हूं तो उसने उसे सौ रुपए मायके जाने के लिए दे दिया। उसके बाद पत्नी मायके पहुंच गई ।उधर बच्चे स्कूल पढ़ने चले गए इधर एकांत घर में जितेंद्र उर्फ बाघा ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया ।किसी ने जाकर घर में देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूला पड़ा था ।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे फांसी के फंदे से उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर पत्नी प्रमिला मैके से ससुराल पहुंची और रोने लगी कि हम नहीं जानती थी कि हमको भेज कर पति फांसी लगा लेंगे ।अब किसके सहारे रहूंगी। मृतक ठेले पर फल बेचकर पूरे परिवार का जीवन यापनकरता था। मृतक की मां कोशिला देवी, पत्नी प्रमिला ,बेटी खुशबू 22 वर्ष, बेटा मिथिलेश 15 वर्ष , बेटा राहुल 14 वर्ष, बेटी पूजा 13 वर्ष ,बेटा मनु 5 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है ।वही दो छोटे लड़के लव और कुश को पता नहीं कि दरवाजे पर क्यों इतनी भीड़ लगी है। वह कभी मां तो कभी बहन के चेहरे देख रहे हैं। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की ।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

मनु तिवारी

No comments