रेवती पचरूखिया सहित आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग हैं क्षतिग्रस्त
रेवती (बलिया) रेवती से पचरुखिया सहित क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसके चलते रेवती का बाजार व व्यवसाय काफी प्रभावित हैं। रेवती पचरूखिया मार्ग की लंबाई 10 किलो मीटर है। इस मार्ग से विसुनपुरा, कुंवापीपर, चौबे छपरा, छेड़ी,पियरौटा, कंचनपुर ,केवा रामपुर,दिघार, मझौवा, हुकुमछपरा, रामगढ़ आदि गांव के लोगों का आने जाने का सुगम रास्ता है। सन 2023 में करोड़ों की लागत से संपर्क मार्ग बना था। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का कार्य चल रहा है। डंपर आदि भारी वाहनों के आवागमन से कंचनपुर से रामपुर के बीच संपर्क मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त है। जिससे चलते 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हैं। विडंबना की बात है कि नगर से दियरांचल को जोड़ने वाले रेवती कुसौरी, रेवती हरिहाकला,दलछपरा श्रीनगर, रेवती रेलवे स्टेशन आदि आधा दर्जन संपर्क मार्ग डेमेज होने से आवागमन प्रभावित हैं। जबकि जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
पुनीत केशरी


No comments