राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में भव्य पथ संचलन का आयोजन
बलिया : दयाछपरा और गोपालपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण संचलन करते हुए राष्ट्रभावना और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विभाग सह कार्यवाह हरनाम जी का बौद्धिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें उन्होंने राष्ट्र निर्माण में संगठन, अनुशासन और समाज सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। गाँववासियों ने जगह-जगह पथ संचलन का स्वागत किया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक बताया।
By- Dhiraj Singh
No comments