Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्रती महिलाओ द्वारा अस्तागामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत संपन्न किया

 


मनियर, बलिया। प्राचीन काल से सुर्य के उपासना का चली आ रही आस्था का पर्व डाला छठ के  त्यौहार कि  परंपरा के तहत ब्रती महिलाओं ने सोमवार को अस्चाचलगामी व मंगलवार  को उदयीभान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद डाला छठ का पर्व संपन्न हुआ। ब्रती महिलाओ ने अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में खड़ी होकर महिलाएं भगवान भास्कर के उदय होने की इंतजार करती रही। लोक पर्व छठ मंगलवार को संपन्न हुआ। मनियर क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी, निपानिया ,बहदुरा, मनियर चांदू पाकड़ ,बड़ी बाजार ,परशुराम स्थान , बहेरा पार , नाथ बाबा के मंदिर के पास बहेरा तट पर तथा  गोंड़वली, सांगापुर, एलासगढ़, नौका गांव , कोटवां सुल्तानपुर सहित लगभग 32  स्थानों पर  सरयू नदी के तट या तालाब के किनारो पर ब्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं गंगापुर के पोखरा , स्वर्गीय राम अवतार सिंह के पोखरा ,गौरा बंगही, खंडेश्वरी के पोखरा, छितौनी ,रामपुर दक्षिण ,घाटमपुर इत्यादि स्थान पर ब्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया ।वही नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि कुंअर विजय सिंह हर घाटों पर जनता से मिलते नजर आये वही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान या प्रधान प्रतिनिधि या भावी प्रत्याशी घाटों पर चक्रमण करते जनता हाल चाल लेते रहे शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सारे जगहो पर भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मौजुद रही ।

मनु तिवारी

No comments