सेहरे की जगह युवक की उठी अर्थी, मारपीट व चाकूबाजी की घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में मारपीट व चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की गुरुवार की देर रात को वाराणसी बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी एजाजुल हक (27वर्ष) पुत्र मुख्तार अहमद गत 28 सितम्बर की रात को अपने टेंट की दुकान पर बैठा था कि इसी बीच टेंट व बाजा का पैसा मांगने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से बीच विवाद हो गया। इस विवाद में एजाजुल हक को लाठी,डंडा व चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवक एजाजुल हक को स्वजनों द्वारा इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक का 12 दिनों से इलाज चल रहा था। गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने मृत युवक के पिता मुख्तार अहमद के तहरीर पर 29 सितम्बर को त्रिकालपुर गांव निवासी आरोपी राघवेन्द्र प्रताप सिंह,प्रिंस कुमार सिंह व राजेश सिंह पर संबन्धित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया था। वहीं एक आरोपी राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया था। दूसरे आरोपी प्रिंस कुमार सिंह ने पुलिस के दबिश के बाद बलिया न्यायालय में समर्पण कर दिया। जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। अभी एक आरोपी राघवेन्द्र प्रताप सिंह फरार चल रहा है। इस मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर लोग दहशत में है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित तीन आरोपियों में से दो जेल जा चुके है और एक आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर लगातार दबिश दे रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस घटना संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
मृत युवक एजाजुल हक की शादी इसी माह के दूसरे हफ्ते में तय थी। परिजन शादी की तैयारी में जुटे थे। मृतक पिता मुख्तार ने रोते हुए बताया कि क्या पता कि बेटे के सिर पर सेहरे की जगह अर्थी उठेगी।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments