Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री जंगली बाबा धाम गड़वार में महारुद्र यज्ञ की परिक्रमा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




गड़वार(बलिया) श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर संत श्री उड़िया बाबा विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान व स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में चल रहे महारुद्र यज्ञ में  यज्ञाचार्य आचार्य डॉ.अजय कुमार झा अपने सहयोगी आचार्यगणों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ में पूजन-हवन करा रहे हैं।यज्ञ मंडप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा सुबह से शाम तक प्रतिदिन की जा रही है।पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है।श्री जंगली बाबा के मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। वहीं प्रवचन मंडप में दोपहर में चल रहे प्रवचन में अयोध्या धाम से पधारे प्रवचन कर्ता सियाराम रसिक जी ने अपने प्रवचन में यज्ञ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ से पूरे विश्व का कल्याण होता है।यज्ञ भक्त को भगवान से जोड़ने का एक माध्यम है।वहीं सत्यनारायण दास ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवत नाम जपने से मनुष्य के दुर्भाग्य की रेखा मिट जाती है। नाम जपने से मानव के सभी मनोरथ पूरे होते हैं।

वहीं धनतेरस के दिन बाबा श्री के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले की भी तैयारी जोरों शोरो से चल रही है। मेले के लिए विभिन्न दुकानें,चरखी,झूला लगना शुरू हो गया है।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments