थाना साईबर हेल्प डेस्क द्वारा गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया सुपुर्द
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना साईबर हेल्प डेस्क एवं सर्विलांस सेल बलिया की सहायता से गुमसुदा मोबाइल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाइल स्वामी को पुलिस द्वारा सुपुर्द कर दिया गया।
मनीष कुमार राम निवासी गांव हरिहाकला ने स्थानीय थाना मे बीते सप्ताह अपनी रियल मी मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी । उपनिरिक्षक ऋषिकेश गुप्ता व अवनीश त्रिपाठी द्वारा थाना साईबर हेल्प डेस्क व सर्विलांस टीम बलिया की मदद से थाना क्षेत्र से उक्त मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments