सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
गड़वार(बलिया) परम पूज्य संत पशुपति नाथ बाबा की 115वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित माँ काली धाम पर रामभद्र करपात्री(बालक बाबा)के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य व विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे,घोड़ा,ऊंट के साथ निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर माता व बाबा के जयकारे लगाते हुए मुख्य बाजार,थाना चौराहा होते हुए बभनौली पहुंचे।यात्रा में शामिल पुरुष,महिलाएं,बालक, बालिकाओं की छटा देखते ही बन रही थी।यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर यज्ञाचार्य पंडित कामतानाथ ओझा ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन कराया। मुख्य यजमान के रूप में ओमप्रकाश उपाध्याय सपत्नीक हैं।यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय ,संतोष उपाध्याय, राघवेंद्र पांडेय,डॉ. अखिलेश प्रजापति, टुनटुन उपाध्याय,श्याम नारायण उपाध्याय, शिवप्रसाद,मन्नू उपाध्याय, मैनेजर,स्वामीनाथ,सतीश उपाध्याय, मन्नू सिंह,धर्मेंद्र गिरी,मुन्ना चौरसिया,भूपेंद्र कुमार,वीरेंद्र राम,पिंटू पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।
रिपोर्ट :डी.पाण्डेय
No comments