पुलिस ने गुम हुए 11 मोबाइल कीमत लगभग 250000 रुपए का बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द
मनियर, बलिया। मनियर पुलिस को गुम हुए मोबाइल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है ।मनियर पुलिस ने कुल 11 मोबाइल कीमत लगभग 250000 रुपए की मोबाइल बरामद किया है। पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सौंपा गया। मोबाइल स्वामियों ने अपने खोए हुए मोबाइल पाकर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बताते चलें कि जिनका मोबाइल गुम हुआ था वे लोग CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए थे ।CEIR पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइल को रन कराया गया ।उसके आधार पर मोबाइल बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी बांसडीह के हाथों मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किया गया ।मोबाइल बरामद करने वाले टीम में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव ,कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रजापति (सीसीटीएनएस )कांस्टेबल अंबुज (सीसीटीएनएस) थाना मनियर की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा एवं थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है।
मनु तिवारी


No comments