विधायक ने धान खरीद केंद्र का किया शुभारंभ
रेवती (बलिया) रेवती बैरिया मार्ग के दिमागी चट्टी के समीप स्थित संतोष सिंह के नव निर्मित गोदाम पर विधायक केतकी सिंह द्वारा धान खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन रेवती कस्बा निवासी किसान राकेश राय का 60 कुंवटल धान की खरीद की गई। विधायक द्वारा किसान राकेश राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारा विधानसभा कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां की कृषि किसान की जिविका व व्यवसाय से जुड़ी है। धान बेच कर किसान अपने परिवार का पोषण करते हैं। छोटे व सीमांत किसानों के साथ किसी प्रकार की भेद नहीं होना चाहिए। इसके पूर्व डिप्टी आरएमओ अखिलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रेवती व गायघाट दो जगह धान खरीद केंद्र बनाया गया है। छोटे बड़े सभी किसानों का क्रमशः धान का तौल कराया जाएगा। रेवती विपणन केंद्र पर नए एमआई / विपणन अधिकारी के तौर पर विष्णु शंकर राय की तैनाती की गई है। इस दौरान भाजपा नेता मांडलू सिंह, विपणन अधिकारी मनियर श्यामू राणा,व्यवसाई पप्पू केशरी, सुनील केशरी, विशाल केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments