निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 259 मरिजों का हुआ उपचार
रेवती (बलिया) : नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं 13 निवासी समाजसेवी डां आरबीएन पांडेय के पिता स्व. हरिशंकर पांडेय की छठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डा. कपिलेश्वर पासवान,डा. रविन्द्र को यादव, डा. आयुषि सिंह, डा. सपना जायसवाल,डा. नवीन कुमार द्वारा 259 मरिजों का उपचार किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान, सभासद भोला ओझा,अजय वर्मा, राम परसन चौहान,मुन्ना कुंवर, रमजान आदि द्वारा स्व. हरिशंकर पांडेय की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने निशुल्क चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन के लिए डा. आरबीएन पांडेय सहित उनके सहयोगियों को बधाई दी।
पुनीत केशरी


No comments