हत्या के प्रयास से संबंधित चार वांछित आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
गड़वार(बलिया) स्थानीय थाना पुलिस को हत्या के प्रयास से सम्बंधित चार वांछित आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।थाना प्रभारी हितेश कुमार के नेतृत्व में एसआई गंगा प्रसाद ने आरोपित मिर्जा राजभर,पंकज कुमार राजभर,मंटू राजभर,बृजमोहन राजभर निवासी सिंहाचवर कला को सोमवार को सिंहाचवर चट्टी से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।गौरतलब है कि सिंहाचवर कला निवासिनी वादिनी किरण देवी पत्नी छोटेलाल राजभर ने 23नवंबर को थाने पर तहरीर देकर कहा था कि21नवंबर की शाम 5बजे के करीब उक्त चारों आरोपित मिलकर किसी पुराने विवाद को लेकर उसके घर पर जाकर रॉड,गड़ासा,पाइप से जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिए।इस हमले में अच्छेलाल राजभर,सुनीता,इंद्रजीत व बबीता गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर ले जाया गया।वहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई में जुटी थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई गंगा प्रसाद के साथ का.शिवम पटेल,मानसिंह यादव,संदीप यादव रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments