Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने में किया घंटों हंगामा




रेवती (बलिया) भाजपा कार्यकर्ता के साथ दुर्यव्यहार को लेकर सोमवार की रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेवती थाने पर घंटो हंगामा किया। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने हल्का उप निरिक्षक गौतम सरोज का हल्का चेंज करने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।

बघमरिया गांव निवासी करन मौर्य का कोलकाला रेलवे क्रासिंग के समीप बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। दुकान का लेन-देन का सारा कार्य करन मौर्य का छोटा भाई अंकित मौर्य देखता है। करन मौर्या ने बीते 26 अक्टूबर को भाखर निवासी आकाश सिंह के विरुद्ध दुकान के पैसे के लेनदेन और मारपीट करने के संबंध में थाना में एक तहरीर दिया था। थाने में तैनात उप निरीक्षक गौतम सरोज ने सोमवार की देर सायं आकाश को पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया। जब इस घटना की जानकारी गांव निवासी भाजपा सुरेमनपुर मंडल के उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह को हुई तो वह थाने पहुंचे और अपना परिचय देते हुए एसआई से आकाश को थाने में बैठाने का वजह पूछा, इस बात को लेकर नोकझोक शुरु हो गयी। इसकी जानकारी होते ही भाजपा कार्यकर्ता रवि उपाध्याय, सहित आधा दर्जन से अधिक लोग थाने पर हंगामा के साथ धरना पर बैठ गए। दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के चलते हाई एलर्ट जारी होने पर एसओ राजेश बहादूर सिंह द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन  आदि की जांच में निकले थे । हंगामा व धरने की जानकारी पर थाना पहुंचे तथा रात्रि में ही एसआई का हल्का चेंज करने के आश्वासन देकर मामला को शांत किया। बताया कि गलतफहमी के वजह से यह घटना हुआ था, बातचीत के बाद मामला सुलझा लिया गया।


पुनीत केशरी

No comments