Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार पुलिस को मिली सफलता,अपहरण का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार




गड़वार (बलिया) स्थानीय पुलिस को अपहरण के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष हितेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को उप निरीक्षक अब्दूल हफीज अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अपहरण के मामले से संबंधित अभियुक्त नरायनपाली नहर पुलिया के समीप मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी ध्रुप कुमार पुत्र श्याम बहादुर वर्मा के रूप में हुई। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments