दिल्ली के लाल किला विस्फोट के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल मार्च
गड़वार (बलिया) दिल्ली के लालकिला पर हुए विस्फोट के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी को लेकर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने थानाध्यक्ष हितेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च थाना चौराहा से त्रिकालपुर मोड़ तक किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली के लालकिला पर हुए विस्फोट के मद्देनजर विशेष सतकर्ता बरती जा रही है। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य कस्बे की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही क्षेत्र में शांति,सौहार्द और सुरक्षा की भावना को बनाए रखना है।भ्रमण के दौरान पुलिस टीम ने दुकानदारों और आम नागरिकों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर भी विशेष नजर रखी गई। फ्लैग मार्च में उप निरीक्षक गंगा प्रसाद,सुरज महिला उप निरीक्षक सोनाली, आरक्षी व होमगार्ड के जवान शामिल थे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments