बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या
मनियर बलिया । क्षेत्र के महलीपुर गांव में पुर्व प्रधान के नाती चंदन राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र गणेश राजभर को शनिवार की रात 9:30 बजे निर्मम तरीके से धारदार हथियार से मारकर पीटकर घायल कर दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे बीच सड़क पर सुला दिया गया। सुचना के बाद पहुचे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया व शव को पोस्ट मार्टम हेतु मर्चरी हाउस में रखवा दिया । घटना के विषय में बताया जा रहा है कि चंदन राजभर पुत्र गनेश राजभर अपने घर से खाना खाकर डेरे पर महलीपुर जा रहा था कि महलीपुर गांव में सड़क के किनारे पुलिया के पास घात लगाए लोगों ने उसके मुंह को दाब दिया एवं कुल्हाड़ी से हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिए। घटना को किसी व्यक्ति ने देखा और परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजन अपने निजी साधन से उसे जिला अस्पताल बलिया पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं शव को अंत्य परीक्षण हेतु मर्चरी हाउस में रखवा दिया ।
उधर घटना की सूचना पाकर रात में ही बांसडीह सी ओ जयशंकर मिश्र एवं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच पड़ताल की। घटना के संदर्भ में मृतक चंदन राजभर के पिता गनेश राजभर ने तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।घटना के बाद माता फूलमती देवी छोटे भाई अमित 23 वर्ष बहन रानी 24 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। मां रोते रोते अचेत हो जा रही है ।जिन्हें महिलाएं सांत्वना दे रही है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर रघुनंदन राजभर व अभिनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर निवासीगण महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया व राजू राजभर पुत्र नागेंद्र राजभर निवासी करम्बर थाना खेजूरी जनपद बलिया के के ऊपर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गण फरार है ।उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। युवक के मौत के पिछे तरह तरह की चर्चा व्याप्त है चर्चा पर गौर करे तो परिजन मौत के पीछे कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं वहीं कुछ लोग दारु पीने के बाद विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ लोग हत्या को आसनाई के चक्कर से जोड़ रहे हैं उधर पुलिस मौन धारण कर छानबीन में जुटी हुई है।
मनु तिवारी




No comments