Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोस्ट आफिस के अभिकर्ता के बैग में रखे दो लाख रुपए को ब्लैड मारकर उच्चकों ने किया गायब




 रेवती (बलिया) स्थानीय पोस्ट आफिस में शुक्रवार के दिन रेवती थाना क्षेत्र के परमानंद के डेरा निवासी अभिकर्ता गिरिजाशंकर यादव के बैग में ब्लेड मारकर दो लाख रुपए उच्चको ने गायब कर दिया।

यादव ने बताया कि पोस्ट आफिस के बरामदे में रखी चौकी पर बैग रख कर बगल के खिड़की पर पासबुक प्रिंट करा रहा था। प्रिन्ट कराकर जब बैग के पास वापस लौटा तो बैग कट चुका था तथा उसमें रखा गया 500 का 360 नोट व 200 का 100 नोट टोटल दो लाख रुपए गायब था।घटना के बाद एक पोस्ट आफिस से सटे एक व्यक्ति के मकान पर लगे सीसी कैमरा में दो संदिग्ध बाइक सवार बैठ कर जाते हुए दिखाई दिए है। लेकिन बाइक का नम्बर स्पष्ट नही दिख रहा है। अभिकर्ता यादव ने शाम को रेवती पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया हूं ।थानाध्यक्ष राजेश बहादूर सिंह ने बताया  कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीसी कैमरे से संदिग्धों की पहचान होते ही शीघ्र घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।




पुनीत केशरी

No comments