पोस्ट आफिस के अभिकर्ता के बैग में रखे दो लाख रुपए को ब्लैड मारकर उच्चकों ने किया गायब
रेवती (बलिया) स्थानीय पोस्ट आफिस में शुक्रवार के दिन रेवती थाना क्षेत्र के परमानंद के डेरा निवासी अभिकर्ता गिरिजाशंकर यादव के बैग में ब्लेड मारकर दो लाख रुपए उच्चको ने गायब कर दिया।
यादव ने बताया कि पोस्ट आफिस के बरामदे में रखी चौकी पर बैग रख कर बगल के खिड़की पर पासबुक प्रिंट करा रहा था। प्रिन्ट कराकर जब बैग के पास वापस लौटा तो बैग कट चुका था तथा उसमें रखा गया 500 का 360 नोट व 200 का 100 नोट टोटल दो लाख रुपए गायब था।घटना के बाद एक पोस्ट आफिस से सटे एक व्यक्ति के मकान पर लगे सीसी कैमरा में दो संदिग्ध बाइक सवार बैठ कर जाते हुए दिखाई दिए है। लेकिन बाइक का नम्बर स्पष्ट नही दिख रहा है। अभिकर्ता यादव ने शाम को रेवती पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया हूं ।थानाध्यक्ष राजेश बहादूर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीसी कैमरे से संदिग्धों की पहचान होते ही शीघ्र घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।
पुनीत केशरी


No comments