देवाश्रम बलिया के अंतिम संस्कार दल का हुआ गठन,दीप नारायण बने अध्यक्ष,मंत्री की कमान संभाली शंकर गोंड
बलिया : देव सेवा समिति मिल रोड परदहाँ मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई की प्रथम बैठक पंचायत भवन गढ़मलपुर में देवाश्रम के ग्राम संयोजक गढ़मलपुर शारदा नन्द तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथिगण देवाश्रम के जिला संयोजक बृजेन्द्र नाथ सिंह सहित डा. कुंवर अरुण सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथिगण के रुप में देवाश्रम के ग्राम गढ़मलपुर के ग्राम संरक्षक जमाल अहमद, ग्राम सलाहकार विमलेश वर्मा एवं वरिष्ठ नागरिक लल्लन सिंह रहे। ग्रामवासियों द्वारा मंचासीन समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, तत्पश्चात बलिया के लावारिस शवों के यथोचित अंतिम संस्कार हेतु पूर्व से मनोनीत किये गए अंतिम संस्कार दल के पदाधिकारियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर मुख्य अतिथिगण बृजेन्द्र नाथ सिंह एवं डा कुंवर अरुण सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। देवाश्रम बलिया के अंतिम संस्कार दल के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष दीप नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल प्रताप नारायण सिंह उर्फ भगत सिंह, उपाध्यक्ष शंकर गोंड,गणेश प्रसाद, संयुक्त मंत्री महाजन गुप्ता, संगठन मंत्री रामाश्रय वर्मा एवं देवाश्रम के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी शंकर सिंह को मनोनित गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजेन्द्र नाथ सिंह व डा कुंवर अरुण सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि अंतिम संस्कार दल को पोस्टमार्टम हाउस बलिया से लावारिस शव अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर ले आने हेतु शीघ्र ही एक वाहन का इंतज़ाम कर दिया जायेगा, ताकि उस वाहन पर चिता हेतु लकड़ी और शव एक साथ लाया जा सके साथ ही साथ लावारिस शवों के अस्थि कलश संरक्षित करने हेतु एक कक्ष का निर्माण भी मुक्ति धाम पर करा दिया जाएगा। बोले कि एक ओर जहाँ अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने से कुछ लोग कभी कभी किनारा कर लेते हैं,वहाँ देवाश्रम बदबूदार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने जा रहा है इससे पुनीत कोई अन्य कार्य नहीं है।सभा का संचालन करते हुए देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पी एन सिंह ने बताया की देवाश्रम अपनी गतिविधियों के संचालन के लिए किसी भी प्रकार का कोई सरकारी धन अथवा निधि नहीं लेता अपितु केवल जनसहयोग से ही करता है और उसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में 10 नवंबर से बलिया की लावारिस शवों का अंतिम संस्कार केवल जन सहयोग से ही अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर बलिया में पूरे विधि विधान से करते हुए उनका अस्थि कलश संरक्षित रखा जायेगा ताकि ज्ञात हो जाने पर उनके परिजनों को निःशुल्क प्रदान किया जा सके। बोले कि देवाश्रम जनपद मऊ में केवल जनसहयोग से ही सन 2012 से लगातार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर उनका अस्थि कलश संरक्षित करता है। अस्थि कलश ज्ञात हो जाने पर संबंधित परिजनों को निःशुल्क सौंपता है शेष बचे अस्थि कलशों को उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रत्येक 16 मार्च को त्रिपिंडी श्राद्ध करता है और एक वर्ष के अंतराल पर उनके मोक्ष प्राप्त करने हेतु श्री गंगा जी में प्रवाहित करता है और यह पूरी गतिवधियां केवल और केवल जनसहयोग से की जाती हैं। ठीक इसी प्रकार से बलिया सहित अन्य जनपदों में भी गतिविधियां चलाये जाने हेतु देवाश्रम संकल्पित है। पूर्व प्रधान गढ़मलपुर केशव राम सहित रामेश्वर यादव लक्ष्मी शंकर सिंह रामजी सिंह जमाल अहमद व विमलेश वर्मा ने लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिए। अपने सभाध्यक्षीय सम्बोधन में शारदा नन्द तिवारी ने बताया कि शव वारिस हो या लावारिस उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी समाज की ही है।सभा में उपरोक्त वर्णित महानुभावों के अतिरिक्त ऋषिदेव सिंह,चन्द्रमा यादव, चन्द्रमा राम,विनय कुमार,दीपक सिंह, कुशल चंद्रा, ओमप्रकाश सिंह खूंटी,नीरज सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।
By- Dhiraj Singh



No comments