Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बी एड तृतीय सेमेस्टर छात्राध्यापक, अध्यापिकाओं का सप्त शिक्षण कार्यक्रम का हुआ औपचारिक समापन




रेवती (बलिया) गोपाल जी महाविद्यालय रेवती, शिक्षा संकाय बी. एड. तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024 -26 के छात्राध्यापाक /छात्राध्यापिकाओं का सप्त साप्ताहिक शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम का औपचारिक समापन राजा शिशु शिक्षा निकेतन रेवती के प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा निकेतन के प्रबंधक राणा उपेंद्र विक्रम सिंह 'मानू 'ने बी. एड. प्रशिक्षुओं को अपना आशीर्वचन प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय सिंह ने कक्षा प्रबंधन, शिक्षण कौशल एवं विद्यालय संयोजन इत्यादि बिंदुओं के महत्व से प्रशिक्षुओं को परिचित कराया |मुख्य अतिथि का स्वागत एवं माल्यार्पण डी. एल. एड. प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह जी द्वारा किया गया| डी. एल. एड. विभागाध्यक्ष गुरुशरण वर्मा जी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रधानाचार्य जी का अंगवस्त्रम द्वारा सहयोग हेतु कृतज्ञता प्रकट किया गया | समापन कार्यक्रम का संचालन बी. एड. विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र यादव जी ने किया। | प्राध्यापक विनीत पाण्डेय एवं पुस्तकालय लिपिक नारायन जी आदि मौजूद रहे।




पुनीत केशरी

No comments