विद्युत बिल राहत योजना के तहत एक मुश्त भुगतान पर 100% अभिभार में मिलेगी छूट
रेवती (बलिया) बिजली बिल राहत योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान पर विद्युत बिल के ब्याज में 100% की छूट मिलेगी। इस अभियान के तहत विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्युत कर्मी रणजीत सिंह पिन्टू द्वारा पर्चा,पम्पलेट तथा लाउडस्पीकर से पूरे नगर में एलाउंसमेंट कर उपभोक्ताओं से इसका लाभ लेने की अपील की जा रही है।
विद्युत उप केन्द्र के अवर अभियंता आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रथम चरण में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक मुश्त भुगतान पर 100% अभिभार के साथ 25% मूलधन राशि में छूट मिलेगी।
इसी क्रम में द्वितीय चरण में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 26 तक एक मुश्त भुगतान पर 100% अभिभार के साथ 20% मूलधन राशि में भी छूट रहेंगी। पंजीकरण के बाद 30 दिन के अंदर एक मुश्त भुगतान करना अनिवार्य है।
पुनीत केशरी


No comments