क्षेत्राधिकारी बैरिया ने रेवती थाना का किया अर्धवार्षिक निरीक्षक
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी द्वारा शुक्रवार को थाना रेवती का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में उ.नि. ऋषिकेश गुप्ता के नेतृत्व में गार्ड ऑफ सलामी दी गयी । क्षेत्राधिकारी बैरिया द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर, शस्त्रागार, थाने पर बने मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना आदि चेक के साथ मेस, थाना परिसर का भी निरीक्षण किया गया ।
तत्पश्चात थाना पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों से दंगा उपकरण पहनने व उपयोग करने, शस्त्र खोलने व बाँधने, आदि की कार्यवाही करवायी गयी । थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का बीट बुक चेक करते हुए थाना रेवती के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । तथा साइबर अपराध से संबंधित घटनाओं के शीघ्र निस्तारण व साइबर अपराध से संबंधित पंजीकृत मुकदमों की विवेचना में साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह सहित थाना हल्दी के पुलिस अधिकारियों व कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments