उपडाकघर में एक पखवारा से नेटवर्क ठप,चक्कर काट रहे उपभोक्ता
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित उप डाकघर की कनेक्टविटी बीते एक पखवारा से फेल होने के कारण काम काज पूरी तरह प्रभावित है। उपभोक्ता न रुपए निकाल पा रहे हैं और न जमा कर पा रहे है। काम काज प्रभावित होने से डाककर्मी भी परेशान हैं। हालांकि विभाग की ओर से जल्द ही इंटरनेट को बहाल करवाने की बात कही जा रही है। उप डाकपाल शमशेर बहादुर ने बताया कि बीते एक पखवारे से इंटरनेट न चलने के कारण फिक्स डिपाजिट, आरडी खाते,रजिस्ट्री खाते सहित अन्य सभी कार्य ठप पड़े हैं। इस समस्या की सूचना डाक अधीक्षक को भेज दी गई है। इस समस्या के कारण कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments