तुलसी-शालिग्राम विवाह सकुशल संपन्न होने पर मां कामाख्या मंदिर के पुजारी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया गया सम्मानित
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित मिडिल स्कूल के समीप मां कामाख्या मंदिर पर शुक्रवार को तुलसी-शालिग्राम विवाह सकुशल संपन्न होने पर मंदिर के पुजारी राजेश कुमार को मां कामाख्या मंदिर समिति द्वारा अंगवस्त्र,तुलसी माला एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मां कामाख्या मंदिर पर श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा बुधवार को तुलसी विवाह का पावन पर्व श्रद्धा,भक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां कामाख्या मंदिर में भगवान विष्णु और माता तुलसी का विधिवत वैवाहिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। सुबह से ही श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर पूजा अर्चना में जुट गए थे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मंगल गीत गाए। विवाह की रश्म मटकोर,हल्दी, मण्डप आदि विधान के साथ ही गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। वहीं शाम को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी-शालिग्राम का विवाह मंदिर पर हर साल विधि-विधान से क्षेत्रीय भक्त जनों के सहयोग से संपन्न होता है। सम्मानित करने वालों में संजय सोनी,छोटक गुप्ता,अशोक वर्मा, श्री भगवान चौरसिया एवं सुनील चौरसिया मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments