दो सौ वर्ष नीम का पेड़ गिरा, बड़ा हादसा टला
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं 11 में हीरा सिंह तथा मांडलू सिंह के घर के समीप स्थित महावीर चबूतरा का दो सौ वर्ष पुराना नीम के पेड़ का मुख्य उत्तरी शाखा शुक्रवार की सुबह जड़ से चरमरा कर गिर गया। मांडलू सिंह ने बताया संतोषजनक की बात यह रही कि उस भारी भरकम शाखा के गिरने के कुछ ही मिनटों पूर्व उक्त पेड़ के नीचे स्कूली बच्चों से भरी एक वाहन खड़ी थी। तथा पांच छः की संख्या में हम लोग उक्त पेड़ के नीचे ही खड़े होकर उसके शाखाओं को काट छांट कर हल्का करने की बातचीत कर रहे। वैन तथा हम लोगों के हटने की ही मानो प्रतीक्षा थी, वहां से हटते ही उक्त मुख्य शाखा एकाएक धराशाई हो गई। आश्चर्य यह रहा कि हमारे बैठका का एक खपरैल भी नहीं टूटा। कहा पेड़ बहुत पुराना था । मेरे स्वर्गीय दादा जी बताते थे कि उनके दादा जी के बचपन में यह पेड़ जैसा अभी है वैसा ही तब भी था। उक्त नीम पेड़ पर हनुमान जी की उपस्थिति की मान्यता लगभग दो सौ वर्षों से रही है। ऐसे में श्रद्धालु यहां पहुंच कर पूजन अर्चन करते रहे हैं।
पुनीत केशरी


No comments