अनुरक्षण कार्य को लेकर शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
रतसर (बलिया) अनुरक्षण (मेंटेनेंस) कार्य के कारण 8 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जनपद के सिकन्दरपुर, बेल्थरारोड,रतसर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।उत्तर-प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड,इब्राहिमपट्टी के अधीन संचालित विद्युत उपकेंद्रों में अनुरक्षण कार्य के चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी बलिया ने जानकारी दी है। जारी पत्र के अनुसार,132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिकन्दरपुर और 132 केवी विद्युत केन्द्र बांसडीह को संचालित करने वाले 400/132 व 200 एमवीए परिवर्तक का अनुरक्षण कार्य किया जाएगा।यह कार्य पारेषण प्रणाली की क्षमता बढ़ाने और भविष्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान 33/11 केवी बांसडीह ग्रामीण,सिकन्दरपुर,बेल्थरा रोड,रतसर,गौरा मदनपुरा,सैदपुरा, मनियर,सहतवार और रेवती क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। उपखण्ड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें,साथ ही विद्युत उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments