जंगली सुअर के हमलें से युवती घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती रेलवे स्टेशन के समीप जंगली सुअर के हमलें से विसुनपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय निशा राजभर घायल हो गई। निशा रविवार के दिन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खदरा मौजा में धान की तैयार फसल काट रही थी। अचानक जंगली सुअर के हमले से वह घायल हो गयी।
परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। घायल युवती के पिता फिरंगी राजभर ने बताया कि जंगली सुअर के हमले की यह पहली घटना है। इस घटना से खेत में कार्य करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।
पुनीत केशरी


No comments