पुलिस अधिकारियों ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दी नए अपराधिक कानून की जानकारी
गड़वार (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के अनुपालन के क्रम क्षेत्राधिकारी नगर मो.उस्मान,पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार व थानाध्यक्ष हितेश कुमार मय टीम द्वारा शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के के.पी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुहवां,रतसर में पुलिस द्वारा "दण्ड से न्याय की ओर" जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) कानून के बारे में जानकारी दी गई। जीरो एफआईआर,ई- एफआईआर,समय बद्ध न्याय,महिला और बाल संरक्षण के प्रावधान,नए अपराध,प्रौद्योगिक और फोरेंसिक के के उपयोग से संबंधित प्रावधान की जानकारी दी। पुलिस ने महिला सुरक्षा,घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने और अपने अधिकारों को जानने के लिए सभी को प्रेरित किया। क्षेत्राधिकारी नगर मो.उस्मान ने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया पर परेशान करता है या अश्लील मैसेज भेजता है,तो तुरन्त शिकायत करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष हितेश कुमार,चौकी प्रभारी रतसर पवन कुमार सहित महिला कांस्टेबल, छात्र-छात्राएं व शिक्षक गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments