असंतुलित होकर बाईक पलटने से युवक घायल
रेवती (बलिया) रेवती बैरिया मार्ग के पचरुखिया तिराहा पर शनिवार को दिन में असंतुलित होकर बाईक पलटने से अनुज भारती 24 वर्ष निवासी गांव चांदपुर थाना सहतवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अनुज अपने भाई गोविंद भारती के साथ बाईक से कही अन्यत्र से आ रहा था। पचरुखिया तिराहा पर जल जमाव के चलते उसकी बाईक असंतुलित होकर पलट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिकी उपचार के पश्चात तत्काल जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी


No comments