मां कामाख्या मंदिर में रविवार को धूमधाम से होगा तुलसी विवाह,चल रही है तैयारी
गड़वार (बलिया) हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है।हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप और माता तुलसी का विवाह धूमधाम से किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह करने से घर में सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। मान्यता है कि तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु चार महीने के योगनिद्रा के बाद जागते है। इस दिन से विवाह समारोह की शुरुआत भी होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष द्वादसी तिथि 2 नवम्बर 2025 को सुबह 7:33 बजे से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 3 नवम्बर 2025 को 2 बजकर 7 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार इस वर्ष 2 नवम्बर को तुलसी विवाह मनाया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को गड़वार मिडिल स्कूल के समीप स्थित मां कामाख्या मंदिर पर वैदिक विधि विधान से तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है। मां कामाख्या मंदिर के पुजारी राजेश कुमार ने बताया कि दिन में 10 बजे से विवाह की विधि लावा भूनना, मटकोर,विवाह मंडप के साथ ही गाजे बाजे और मंगलगीत के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया है कि तुलसी विवाह में अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments