310 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
रेवती (बलिया) बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कच्ची शराब की रोकथाम, बिक्री, सप्लाई आदि पर रोकथाम के लिए रेवती पुलिस द्वारा नगर से सटे कोलनाला के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे के झाड़ी के पास औचक छापामारी कर 310 लीटर कच्ची शराब व इसके बनाने में प्रयोग होने वाले सामग्री सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक गौतम सरोज के नेतृत्व में पुलिस द्वारा औचक छापामारी की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके से 11000 लीटर लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश बांसफोर निवासी गांव दयाछपरा थाना बैरिया तथा धर्मेंद्र पासवान निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर दो के रूप में की गई।
पुनीत केशरी


No comments