जानें कहां वृद्धजनों में बाटें गए कृत्रिम उपकरण
मनियर, बलिया । बड़ागांव स्थित भाजपा के महिला जिला उपाध्यक्ष मनोरमा गुप्ता के दरवाजे पर वृद्धजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 251 महिला पुरुष लाभार्थियों ने भाग लिया यह कार्यक्रम सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत आयोजित आसरा सेवा संस्थान बलिया ने कानपुर की सहयोगी संस्था एलिम्को के साथ मिलकर राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत वृद्धि जनों का परीक्षण कर उन्हें उपकरण दिया। इन उपकरणों को पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए वितरित किए गए उपकरण में व्हीलचेयर, घुटनों के बेल्ट, छड़ी, कान की मशीन, आदि सामिल रही। इस अवसर पर निधि सिंह, डॉक्टर शिव ओम सिंह, अनिल कुमार मांझी, शिवजी गुप्ता, दीपू सिंह, संजय प्रजापति, छितेश्वर राम, विनोद प्रजापति, मिथिलेश गुप्ता, भूपेंद्र यादव, कृष्णा चौहान, जयप्रकाश राजभर, मंजय राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
मनु तिवारी


No comments