Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असमय हुई बारिश से किसानों के फसलों की हुई नुकसान के लिए सरकार से मुआवजा के लिए उठने लगी मांग

 




मनियर, बलिया। भूमि विकास बैंक बाँसडीह के चेयरमैन व इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक मनियर निवासी कुंवर विजय सिंह पप्पू ने असमय बारिश से प्रदेश के अन्नदाताओं के धान मक्का बाजरा और अन्य खरीफ फसलें जो नुकसान हुई है इसका आकलन करके मुआवजा देने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से किया है। उन्होंने कहा कि और असमय बारिश से प्रदेश के अन्नदाताओं का साल भर की कमाई नुकसान हो गया। फसलों को तैयार करने में उनका काफी पूंजी लगी है ।आगे आने वाले रवि की खेती भी पीछड़ रही है ।प्रकृति की मार से किसान टूट चुके हैं। इस संकट से उबरने के लिए तत्काल नुकसान का आकलन कर विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जाए तथा किसानों को मुआवजा दिया जाए ।अल्पकालिक कृषि ऋणों में छूट दी जाए। ऋणों को आसान शर्तों पर प्रबंध किया जाए तथा भविष्य में आने वाली विपदा आपदा को देखते हुए आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन दिया जाए ताकि किसानों को नुकसान न हो ।पहले से ही क्षेत्र के किसान घाघरा के कटान एवं बाढ़ से तबाह हो चुके हैं उनके हजारों एकड़ भूमि नदी में विलीन हो चुकी है। कुंवर विजय सिंह पप्पू ने मुख्यमंत्री से किसानों को आर्थिक सहायता देने की मांगकी।


मनु तिवारी

No comments