रोशनदान तोड़कर कम्पोजिट दुकान में चोरी, मुकदमा दर्ज
रोशनदान तोड़कर कम्पोजिट दुकान में चोरी, मुकदमा दर्ज
मनियर (बलिया)। मनियर बस स्टैंड स्थित पोखरे के पास अंग्रेजी शराब व बीयर की कम्पोजिट दुकान में गुरुवार की देर रात चोरों ने रोशनदान तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब एक लाख 90 हजार रुपये नकद व शराब लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दुकान के अनुज्ञापी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव निवासी वेद प्रकाश मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा की मनियर बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब व बीयर की कम्पोजिट दुकान है। गुरुवार रात चोर दुकान के पीछे स्थित रोशनदान को तोड़कर भीतर घुसे और कैश बॉक्स तोड़कर करीब एक लाख 90 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। इसके साथ ही दो पेटी शराब, 8 पी.एम. ब्लैक और 100 पाइपर ब्रांड की चार बोतलें भी चोर उठा ले गए।
अनुज्ञापी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दुकान के सेल्समैन ने रात में बिक्री की रकम करीब एक लाख 90 हजार रुपये दुकान में ही रखकर घर चला गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी हुई है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : मनु तिवारी


No comments