उत्तर-प्रदेश अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के तत्वाधान में अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण हुआ शुरू
गड़वार(बलिया) उत्तर-प्रदेश अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम लखनऊ के मार्ग दर्शन में यूपी कान लखनऊ के माध्यम से गड़वार कस्बा में समाज कल्याण विकास अधिकारी के अध्यक्षता में पीएम अजय योजना के अंतर्गत महिला गृह उद्योग से संबंधित अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।इसके पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला समाज कल्याण विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर शुरुआत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।यूपी कान के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 125 महिलाओं को महिला गृह उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद सरकार द्वारा इनको आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वतःरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी विकास रमेश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करें और सरकार से अनुदान भी आपको रोजगार करने के लिए दिया जाएगा।इस दौरान सहायक प्रबंधक वित्त विकास निगम बलिया दीपक, ट्रेनर गीता वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:डी.पाण्डेय


No comments